Monday, August 26, 2013

अमर रहे अमर रहे नबाजीत नारायण दास अमर रहे, दुनिया के सभी माव्रोडियनस के लिए यह एक दुखद समाचार है ! हमारे कट्टर माव्रोडियन नबाजीत दास अब हमारे बीच नहीं रहे | नाभाजित दास एक साधारण परिवार से थे उनका लगाव दुनिया भर में चल रही ISCON धार्मिक संस्था से था वह हर रोज अपने शहर में इस संस्था के द्वारा मंदिर में पूजा पाठ करते थे | उनका सभी के साथ अच्छा मेल मिलाप था ,वह हर वक़्त गरीबों के लिए कुछ ना कुछ मदद करने की पहल करते थे  | उनके परिवार में माता पिता एक बहेन और एक भाई है | नाभाजित दास अपने भाई से बड़े थे और घर के पालन पोषण का जिम्मा इन्ही पर था | उनका परिवार अपना  26  वर्षीय नवजवान अचानक जाने से बड़े सदमे में है , ख़ुदा उनको यह दुःख सहने की ताकत दे |  

नबाजीत नारायण दास असम राज्य के गुहाटी शहर के रहेने वाले थे वह MMM समुदाय के साथ जुड़े थे जो एक दूसरे की मदत करती है ! क्यूंकि उनके दिल में गरीबों के लिए मदद करने का जज़्बा था इस लिए उन्होंने MMM को अपनाया था इस दौरान उनपर गुहाटी में एक सरफिरे ने केस दर्ज करवाया यह बोलकर कि यह जो आम आदमी की मदद कर रहे है गरीबो की मदत कर रहे है यह गलत है | गुहाटी पुलिस ने बिना छानबीन के उन्हें अरेस्ट कर लिया उसके बाद मुंबई की EOW  उन्हें पूछताछ के लिए मुंबई ले गई | पुलिस कस्टडी के बाद उन्हें अर्थरोड काराग्रह के सेल No. 3 में रखा  गया था | 01-Aug-2013 को मुंबई हाई कोर्ट के द्वारा उनकी ज़मानत भी हो चुकी थी |

उसी दौरान 8 अगस्त की सुबह उनका पुलिस के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से जेल में देहांत हो गया ! माव्रोडियन नबाजीत दास का पार्थिव शारीर मुंबई से असम विमान से ले जाया गया उनके सात मुंबई से एक माव्रोडियन को भेजा गया है ! 9 अगस्त शाम 4:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा ! मुंबई के सभी माव्रोडियनस ने विमान से भेजने में सहयता की | एक सच्चा कट्टर माव्रोडियन हमारे MMM के परिवार को छोड़कर स्वर्ग में चला गया , माव्रोडियन नबाजीत दास की यह क़ुरबानी जाया नहीं जायेगी |

भगवान् उनकी आत्मा को शांति दे | उनके परिवार के दुःख में सभी माव्रोडियनस उनके साथ है ! 

नबाजीत दास अमर रहे... नबाजीत दास अमर रहे... नबाजीत दास अमर रहे....